12 September Currentaffairs In Hindi |
12 September 2021 Currentaffairs
1. भारत के किस शहर में स्थित बीएचईएल के अनुसंधान और विकास केंद्र में भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र डिजाइन किया है ?
Ans. हैदराबाद
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने देशो के समूह ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?
Ans. 5 देशों
3. किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने कोहुइला राज्य में गर्भपात को गैर-आपराधिक घोषित कर दिया है ?
Ans. मेक्सिको
4. भारत के किस राज्य के बाड़मेर में नेशनल हाईवे-925 पर बने "इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड" का उद्धाटन किया है ?
Ans. राजस्थान
5. 10 सितम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
6. MSMES को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए एचडीएफसी और किसने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans. एनएसआईसी
7. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है ?
Ans. 56 परिवहन
8. केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. कपड़ा क्षेत्र
9. किस रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार "इट राइट स्टेशन प्रमाण पत्र" से सम्मानित किया है ?
Ans. चंडीगढ़
10. दिल्ली सरकार ने किसे फेस ऑफ एजुकेशन डायरेक्टोरेट से सम्मानित किया है ?
Ans. राज कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If Any Doubts Pls Comments