🎯 01 July 2021 Current Affairs in Hindi
1. किसने "वैश्विक शिक्षा e - कॉमर्स 2021" का उद्धघाटन किया है ?
Ans. विश्व भूषण हरिचंदन
2. DRDO ने किस सीरीज की आधुनिक मिसाइल का सफल सफल परीक्षण किया है ?
Ans. अग्नि
3. टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय कौन है ?
Ans. साजन प्रकाश
4. विश्व के बेहतरीन मेडिकल इंस्टीट्यूट की लिस्ट में भारत का कौन सा संस्थान टॉप 100 में 23वें पर रहा है ?
Ans. आईआईटी दिल्ली
5. भारत में किस सोशल मीडिया कंपनी के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
Ans. द्विटर
6. हॉकी इंडिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और पूर्व महिला खिलाड़ी दीपिका को किस अवार्ड के लिए नामित किया है ?
Ans. राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
7. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ के द्वारा निर्मित कितनी बुनियादी परियोजनाओं का उद्धाटन किया है ?
Ans. 63
8. 29 जून को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस और राष्ट्रीय कैमरा दिवस
9. क्रोएशिया में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को महिलाओं के कितने मीटर स्पोट्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने पहला गोल्ड मैडल जीता है ?
Ans. 25 मीटर
10. कौनसा देश सरकार के फैसले के बाद यूरोप का पहला मास्क फ्री देश बन गया है ?
Ans. इटली
▶️ सामान्य ज्ञान स्पेशल
▶️ सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Gk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If Any Doubts Pls Comments