The regular information for GK/ Current Affairs are given in the form of PDF here. The PDF has a compiled form of all daily GK updates. These are useful for preparing all type of exams in govt organizations. Please note that Daily Current Affairs PDF file is available in Hindi.

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

13 August 2021 Current Affairs | Daily Current Affairs In Hindi | Today Current Affairs


 


🎯 13 August 2021 Current Affairs✅ 

1. भारत में 2031 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाकर कितने मेगावाट करने की घोषणा की है ?
Ans. 22,480 मेगावाट

2. किस केंद्र शासित प्रदेश के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए "इनर लाइन परमिट" को खत्म कर दिया है ?
Ans. लद्दाख़

3. किसने खाद्य तेल के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए "नेशनल एडिबल मिशन-ऑयल पाम" की घोषणा की है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

4. किस देश ने तिब्बत के ल्हासा हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल खोला है ?
Ans. चीन

5. आईपीसीसी ने "Climate Change 2021: The Physical Science Basis" शीर्षक से अपनी कौनसी मूल्यांकन रिपोर्ट प्रकाशित की है ?
Ans. छठी

6. किस युद्ध नायक और महावीर चक्र से सम्मानित कमोडोर कासरगोड पट्टानाशेट्टी गोपाल राव का निधन हो गया है ?
Ans. 1971

7. किस राज्य सरकार ने "काकोरी कांड" का नाम बदलकर "काकोरी ट्रेन एक्शन" कर दिया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार

8. किस मंत्रालय के द्वारा भारत का पहला इंटरनेट गवर्नेस फोरम आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी है ?
Ana. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

9. चुनावी कैंडिडेट का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक न करने पर किसने बीजेपी और कांग्रेस समेत 8 दलों पर जुर्माना लगाया है ?
Ans. सुप्रीम कोर्ट

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले भारत के कौन से प्रधानमंत्री बन गए है ?
Ans. पहले

▶️  सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Gk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If Any Doubts Pls Comments